'बुली बाई' ऐप मामले (Bulli Bai app case) में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगलुरू (Bangalore ) से एक 21 वर्षीय आरोपी को हिरासत में लिया है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के मुताबिक ये युवक इंजिनियंरिंग का स्टूडेंट है. युवक को हिरासत में लिए जाने के बाद महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हम इस समय ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते क्योंकि इससे आगे की जांच में बाधा आ सकती है.
ये भी देखें । क्या है Bulli Bai ऐप और Sulli Deal? सामने आते ही क्यों मचा बवाल?
साथ ही पाटिल ने अन्य पीड़ितों को आश्वस्त किया कि पुलिस अपराधियों का लगातार पीछा कर रही है और जल्द ही वे कानून का सामना करेंगे. मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी छात्र एक आपत्तिजनक ट्विटर हैंडल चला रहा था और कंटेंट अपलोड कर रहा था. मालूम हो कि इससे पहले सतेज पाटिल ने पुलिस को ऐप डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. बता दें कि 'बुली बाई' ऐप मुस्लिम महिलाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के लिए 'सौदे' के रूप में पेश कर रहा था.