कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि देश के अंदर हाईकोर्ट (High Court) में जजों के करीब 30 फीसदी पद खाली (Posts of judges vacant) पड़े हैं. कानून मंत्री ने ये जानकारी गुरुवार को राज्यसभा (Rajyasabha) में दी. रिरिजू ने बताया कि उच्च न्यायालयों में 1,114 जजों की स्वीकृत संख्या है लेकिन मौजूदा वक्त में सिर्फ 780 पद भरे हैं जबकि 334 पोस्ट खाली हैं.
रिरिजू ने कहा कि हाईकोर्ट में 334 पोस्ट के लिए कॉलेजियम (Collegium) की 118 सिफारिशें तो प्रोसेस में हैं लेकिन 216 पदों के लिए किसी भी तरह की सिफारिश नहीं प्राप्त हुई हैं. बकौल रिजिजू, जजों की रिटायरमेंट, इस्तीफे और टॉप कोर्ट में हुई पदोन्नति की वजह से ही ये रिक्तियां हुई हैं और हम इन रिक्तियों को भरने के लिए प्रतिबद्ध हैं.