राजधानी (Delhi) में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 23 रेजिडेंट डॉक्टर (23 doctors) पिछले एक सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन ( test Covid +ve) डॉक्टरों में कोविड के हल्के लक्षण मिले हैं, और सभी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है.
सोमवार को एक वरिष्ठ डॉक्टर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, 'अब तक ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है. वे खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.' सोमवार को आए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 14 घंटे में कोरोना के 4,099 नए मामले आए और पॉजिटिविटी रेट 6.46 प्रतिशत हो गया.
इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है.