Criminal Laws Implementation: रविवार रात बारह बजे से यानी एक जुलाई की तारीख शुरू होते ही देशभर में 3 नए क्रिमिनल लॉ लागू हो चुके हैं. बता दें कि एक जुलाई की तारीख शुरू होने के बाद घटित हुए सभी अपराध नये कानून में दर्ज किए जाएंगे.
1 जुलाई से लागू होने जा रहे नए आपराधिक कानूनों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं जिसका एक वीडियो दिल्ली के कनॉट प्लेस से सामने आया है.
पोस्टर में नए कानून में तकनीक को बढ़ावा दिए जाने की बात कही गई है. बता दें कि आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नये कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने ले ली है.
ये भी पढ़ें: History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास