First look of India's Rafale jet: भारत के राफेल जेट का पहला लुक 13 जुलाई को फ्रांस के एवरेक्स-फॉविले एयर बेस (Evreux-Fauville Air Base, France) से सामने आया. ये जेट बैस्टिल डे फ्लाईपास्ट में भाग लेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मुख्य अतिथि होंगे. ये परेड 14 जुलाई को होना है. बता दें पीएम मोदी फ्रांस से और 26 राफेल लड़ाकू जेट और तीन स्कॉर्पीन श्रेणी की पारंपरिक पनडुब्बियों के लिए मेगा खरीद सौदे की घोषणा कर सकते हैं.
भारतीय वायुसेना के कैप्टन अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम राफेल को एक बार फिर फ्रांस लाए हैं. राफेल्स सर्वश्रेष्ठ एवियोनिक्स है, जो दुनिया के सभी लड़ाकू विमानों से बेहतर है. यह बहुत ही कॉम्पैक्ट, असाधारण, शक्तिशाली, बेहद चुस्त और बहुत ही विवेकशील मशीन है.