ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसा मामले में सीबीआई ने शनिवार को बड़ा कदम उठाया है. सीबीआई ने रेलवे के गिरफ्तार तीन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे के गिरफ्तार तीन अधिकारियों ने हादसे के बाद सबूतों से छेड़-छाड़ की कोशिश की थी. बता दें कि अडिशा के बालासोर में हुए इस ट्रेन हादसे में 292 यात्रियों की जान चली गई थी.
उधर, इस मामले में सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार मोहंता, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद अमीर खान और टेक्नीशियन पप्पू कुमार को सीआरपीसी की धारा 304 और 201 के तहत गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले सीबीआई ने अदालत में कहा था कि ओडिशा के बालासोर में बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास एक लेवल क्रॉसिंग पर मरम्मत का काम वरिष्ठ मंडल सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर की बिना मंजूरी और गैर अनुमोदित सर्किट रेखाचित्र के आधार पर किया गया था.