दिल्ली (Delhi) के सत्य निकेतन (Satya Niketan) में 3 मंजिला इमारत Building) गिर गई है. यहां 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है. NDRF की टीमें लगातार राहत कार्य तेजी से चला रही है. साथ ही दमकल की गई गाड़ियां मौके पर मौजूद है. दीवारों को काट कर मलबे को हटाने और फंसे हुए मजदूरों ( labourers) को निकालने का काम चल रहा है. इस बीच बताया जा रहा है कि इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ है.
ये भी पढे़ं: Corona Virus: सावधान...! गुजरात में गाय, घोड़े और कुत्ते भी कोरोना संक्रमित
इमारत के आगे का हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है और मलबा सड़क पर आ गया है. मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है. दमकल विभाग के मुताबिक जो बिल्डिंग गिरी है, वो तीन मंजिला है और उसके रिनोवेशन का काम चल रहा था. वहीं मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि इस मकान के मरम्मत का काम चल रहा था, तीन मजदूर उस वक्त काम पर लगे थे, तभी यह तीन मंजिला इमारत देखते ही देखते मलबे में तब्दील हो गई.
हादसे में दो की मौत
जानकारी के अनुसार, बचाव कर्मियों द्वारा 6 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया था, जिसमें से दो की मौत हो गई है और बाकि चार का इलाज किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 1 खुद बाहर आ गया था और उसने ही और लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद बचाव अभियान के दौरान दमकल कर्मियों और एनडीआरएफ के जवानों द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।