जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां (Shopian) में एक मुठभेड़ (Encounter) के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने द्राच इलाके में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के तीन आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही मूलू (Mulu) इलाके में भी एक आतंकी के मारे जाने की खबर है. साथ ही यहां सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है.
इसे भी पढ़ें: Utttrakhand Bus Accident: पौड़ी में बारात ले जा रही बस खाई में गिरी, हादसे में 25 लोगों की मौत
पुलिस के मुताबिक सुरक्षाबलों को जैसे ही कश्मीर के द्राच गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने जैसे ही इलाके की घेराबंदी की, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के 3 स्थानीय आतंकी ढेर हो गए. वहीं मूलू में हुए एक और एनकाउंटर में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर का एक स्थानीय आतंकवादी मारा गया है.
इसे भी पढ़ें: UP News: संभल में रामलीला में अश्लीलता, बार-बालाओं ने जमकर लगाए ठुमके
खास बात है कि ये मुठभेड़ ऐसे वक्त में हुई है, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर (Amit Shah in Jammu Kashmir) के दौरे पर हैं. बता दें कि सितंबर महीने के दौरान कश्मीर घाटी में हुई 10 मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को 2 घुसपैठियों और 14 आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है.