दिल्ली में पहले ही दिन नए कानून से 300 नई FIR दर्ज किए जाने की खबर है. हालांकि, इस संबंध में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट की मानें तो राजधानी में 300 FIR दर्ज हुईं जिसमें E-FIR भी शामिल हैं.
इन प्राथमिकियों में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में हुई गोलीबारी, निहाल विहार इलाके में हुई जानलेवा दुर्घटना समेत अन्य मामले भी हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय न्याय संहिता के तहत पहला मामला ग्वालियर में दर्ज किया गया.
बताया गया कि ग्वालियर पुलिस ने के 12 बजकर 10 मिनट पर यामाहा की स्पोर्ट्स बाइक की चोरी होने की FIR दर्ज की थी. वहीं दूसरा मामला भोपाल से सामने आया था.
Qantas Airline: भारतीय मूल की युवती की फ्लाइट में मौत से हड़कंप, वजह क्या है?