घने कोहरे (Dense Fog) के चलते सोमवार को रेलवे ने 300 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled) कर दिया. वहीं लो विजिबिलिटी (Low Visibility) की वजह से राजधानी समेत 13 ट्रेनें भी तय समय से काफी लेट हैं. IRCTC की वेबसाइट के मुताबिक 21 ट्रेनों को रीशेड्यूल (Reschedule) किया गया जबकि सात के रूट डायवर्ट किए गए हैं.
इसके अलावा 42 अन्य ट्रेनें भी पार्टियली कैंसिल की गई हैं. अगर आपका प्लान भी ट्रेन में ट्रैवल करने का है तो घर से निकलने से पहले कैंसिल और डायवर्ट रूट्स की इनफॉर्मेशन के लिए IRCTC की वेबसाइट जरूर चेक कर लें.