इस बार हुई मानसून की बारिश (rain)ने जमकर कहर बरपाया है .पहाड़ी इलाको से लेकर उत्तर प्रदेश, ओडिशा (odisha) और झारखंड जैसे राज्य भी बारी बारिश से प्रभावित हुए है. मॉनसून की बारिश के चलते पूरे देश में 31 लोगों की मौत हुई है. इनमें से सबसे ज्यादा 22 लोगों की मौत हिमाचल प्रदेश में हुई है. हिमाचल प्रदेश (himachal pradesh)के कांगड़ा में चक्की नदी पर बना एक रेलवे पुल (railway bridge)भारी बारिश के कारण ढह गया है. बाढ़ और बारिश के कारण मंडी और कुल्लू जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़े : श्रीकांत के समर्थन में महापंचायत, लिखा- 'BJP नेताओं का प्रवेश बंद'
मौसम विज्ञान विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में और बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे स्थिति और खराब होने की संभावना है. भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर (jammu and kashmir)में तीर्थयात्रियों की यात्रा को रोक दिया गया है.
उत्तराखंड में नदियां खतरे के निशान के उपर
बारिश का कहर उत्तराखंड (uttarakhand)में भी देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड में लगातार बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 लापता हो गए. कई गांवों से हजारों लोगों को निकाला गया है. दरअसल उत्तराखंड में नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं और पुल बह गए हैं.
ये भी देखे :जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की आशंकाओं के चलते वैष्णो देवी यात्रा बाधित, आवाजाही बंद
बारिश से पूर्वी भारत के कई हिस्से प्रभावित
बारिश ने पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को भी प्रभावित किया, ओडिशा (odisha)में पहले से ही महानदी नदी (mahanadi) का क्षेत्र बाढ़ की चपेट में है और 500 गांवों में लगभग 4 लाख लोग फंसे हुए हैं. इससे चार लोगों की मौत हुई है, जबकि झारखंड में भी सैलाब एक व्यक्ति की जान ले गया.