PM Samman Nidhi: किसान सम्मान निधि को लेकर यूपी से चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. दरअसल, कृषि निदेशालय लखनऊ से भेजी गई रिपोर्ट से पता चला है कि 33 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं जिनके नाम पर लगातार किसान सम्मान निधि ली जा रही है. अकेले रायबरेली में 33 हजार 936 ऐसे किसान हैं, जो दस्तावेजों में मृत होने के बाद भी पीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. यानी उनके नाम पर कोई और पैसे ले रहा है. इसके बाद निदेशालय ने जिले की छह तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को पत्र भेजकर मृतक किसानों का सत्यापन कराने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें| Bank Holidays in July 2022 : जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
किस तहसील में कितने मृतक किसान?
तहसील मृतकों की संख्या
सलोन 7,260
लालगंज 7,191
रायबरेली 8,575
डलमऊ 3,833
ऊंचाहार 4,363
महराजगंज 6,547
इनकम टैक्स वालों से आठ लाख की वसूली
इसके अलावा एक चौंकाने वाला खुलासा और हुआ है. जिसमें बताया गया है कि रायबरेली जिले के तीन हजार ऐसे लोग हैं, जो इनकम टैक्स देने के बाद भी पीएम सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. मामला पकड़ में आने के बाद इनसे वसूली की जा रही है. अब तक विभाग की तरफ से आठ लाख की वसूली की जा चुकी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. योजना के तहत साल में हर किसान के खाते में छह-छह हजार रुपये भेजे जा रहे हैं.