Manipur Viral Video: मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मामले में पुलिस ने अबतक 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Police arrested 4 accused) है. ये आरोपी मणिपुर के कांगपोकपी (Kangpokpi) जिले में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने वाली भीड़ में शामिल थे. पुलिस ने गुरुवार को सबसे पहले हुइरेम हेरादाश सिंह (Huirem Herdash Singh) को गिरफ्तार किया था. वायरल वीडियो में हुइरेम भीड़ को कंट्रोल करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि बाकि 3 आरोपी जो गिरफ्तार हुए हैं उनकी पहचान नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मणिपुर जा सकती हैं ममता बनर्जी, हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर बरसीं
दरअसल 19 जुलाई को मणिपुर का एक जघन्य वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक उग्र भीड़ 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रही है. यह वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दुनियाभर में हंगामा हो गया. लोगों को महिलाओं को खेत की ओर खींचते और उनके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करते देखा गया.