नेपाल (Nepal) के पोखरा में रविवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे (plane crash) में प्लेन में सवार 72 लोगों में से 69 लोगों के शव बरामद किये जा चुके हैं. इस हादसे में 5 भारतीय की भी मौत हुई है इसमें यूपी के गाजीपुर के रहनेवाले 4 युवक भी शामिल हैं. चारों युवक जिगरी दोस्त (best friends) थे और पोखरा घूमने के लिए गए थे. इनके नाम हैं सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा. हादसे के ठीक पहले सोनू जायसवाल अपने मोबाइल फोन से फेसबुक लाइव कर रहा था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है.
ये दोस्त अपना एडवेंचर टूर करते रहते थे. इस बार इनलोगों ने पैराग्लाइडिंग के लिए नेपाल पहुंचे थे. इनकी दोस्ती अंतिम सांस तक बनी रही.