बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12506) ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने से 4 लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. न्यूज एजेंसी ANI ने हादसे के मृतकों और घायलों की जानकारी दी. कई अन्य वेबसाइटों में हादसे में 60 से ज्यादा लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है.
नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर SDPO राजीव चंद्र सिंह ने कहा, "दुर्घटना में कोई भी बोगी नहीं पलटी जिसकी वजह से मृतकों और घायलों की संख्या कम है. SDPO राजीव चंद्र बोले कि बोगी पलटने से मृतकों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ सकती थी.
इस हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा, "बक्सर डिरेलमेंट साइट पर युद्ध स्तर पर बचाव कार्य चल रहा है... NDRF, SDRF, जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी और स्थानीय निवासी सभी एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, वॉर रूम संचालित हो रहा है और जल्द ही बचाव कार्य पूरा कर लिया जाएगा. रेल मंत्री ने जानकारी दी कि बचाव कार्य के तुरंत बाद ट्रैक का बहाली कार्य शुरू किया जाएगा.”