स्विट्जरलैंड की एक अदालत ने जिनेवा हवेली में इंडियन कर्मचारियों का शोषण करने के आरोप में ब्रिटेन के सबसे अमीर हिंदुजा परिवार के चार सदस्यों को शुक्रवार को जेल की सजा सुनाई. हिंदुजा परिवार के सदस्यों को मानव तस्करी से आरोप से बरी कर दिया गया, लेकिन अन्य आरोपों में दोषी ठहराया गया. हिंदुजा परिवार एक बेहद अमीर परिवार है, बात यदि हिंदुजा समाज की संपत्ति की करें तो इस परिवार की 37 बिलियन पाउंड (47 बिलियन डॉलर) की संपत्ति है.
जिनेवा में कोर्ट ने प्रकाश हिंदुजा और उनकी पत्नी कमल हिंदुजा को क्रमश: चार साल और छह महीने की सजा दी. उनके बेटे अजय और उनकी पत्नी नम्रता को चार साल की सजा दी गई. उन्हें भारत से ले लाए गए नौकरों का शोषण करने के आरोप में सजा दी गई है. आरोप यह भी था कि वे नौकरों को स्विट्जरलैंड ले जाने के बाद उनके पासपोर्ट जब्त कर लेते थे.