रोहतक के महृषि दयानंद विश्वविद्यालय (maharshi dayanand university)में फायरिंग से हड़कंप मच गया. गोली लगने से चार युवक हो गए. घायलों में एक महृषि दयानंद विश्वविद्यालय का छात्र बताया जा रहा है. आरोप है कि गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. चारों को इलाज के लिए रोहतक (rohtak)पीजीआई ले जाया गया है.
ये भी देखे : महंगाई पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर 'हल्ला बोल', रामलीला मैदान में जुटे कार्यकर्ता
पैसों के लेनदेन का था विवाद
घटना की सूचना मिलने के बाद पीजीआई (PGI)थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पीजीआई थाना प्रभारी प्रमोद ने बताया कि फिलहाल घायलों के बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उनके ही बयान से घटना के कारणों का पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि दीपक नाम के एक शख्स से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद था. आज विवाद को खत्म के लिए उसे यूनिवर्सिटी बुलाया था. विवाद होने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग (rohtak firing)में चार युवक घायल हुए.
ये भी पढ़े :UP में 18 OBC जातियां SC में हो सकती हैं शामिल, योगी सरकार मानसून सत्र में ला सकती है प्रस्ताव