Death by Drinking Diesel: 4 साल की बच्ची ने अपने 8 महीने के मासूम भाई को डीजल पिला दिया. जिससे एक नन्ही जान चली गई. लेकिन क्या उस बच्ची ने ऐसा जानबूझकर किया? बिल्कुल नहीं.
दरअसल, रूह को झकझोर देने वाला ये मामला यूपी के नोएडा से सामने आया है. जहां 4 साल की बच्ची ने छोटे भाई को पानी की जगह गलती से डीजल पिला दिया, जो बोतल में रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें| Ayodhya: गुहार लगाती रही पत्नी... होती रही पति की पिटाई, अयोध्या में राम की पैड़ी पर 'KISS कांड'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये हादसा नोएडा के सेक्टर-63 में छिजारसी कॉलोनी में उस वक्त हुआ जब पूरा परिवार रात को सो रहा था. उसी वक्त 4 साल की बेटी ने पानी समझकर अपने 8 महीने के भाई कृष्णा को गलती से डीजल पिला दिया.
कुछ देर बाद ही बच्चे की तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों को पता चला. वे तुरंत उसे चाइल्ड PGI में ले गए. लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.