मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक (Mumbai Bandra-Worli Sea Link) पर बुधवार तड़के एक के बाद एक 5 गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में 5 लोगों की जहां मौत हो गई, वहीं करीब 10 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल लोगों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये हादसा इतना जबर्दस्त था कि सभी गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. घायलों का इलाज अलग-अल्ग अस्पतालों में चल रहा है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Corona: दिल्लीवालों को मिली मास्क से मुक्ति, मास्क न पहनने पर अब नहीं लगेगा जुर्माना
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले एक कार का एक्सिडेंट (Accident) हुआ. इस हादसे में घायल लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस (Ambulance) बुलाई गई, लेकिन घायलों को लेकर एंबुलेंस दूर जाती तब तक तीन और कारें एंबुलेंस और दुर्घटनाग्रस्त कार से टकरा गई. गाड़ियों की टक्कर से सी लिंक पर हड़कंप मच गया. हादसे के बाद सी लिंक पर चीख पुकार मच गई.
इसे भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-NCR में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना, तापमान में हो सकती है गिरावट
उधर पीएम मोदी (PM Modi) ने इस हादसे पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट (Tweet) में लिखा है मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. उम्मीद करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे जल्द स्वस्थ होंगे.