Hanuman Chalisa: कहते हैं हुनर की कोई उम्र नहीं होती… कई बार बच्चे ऐसा काम कर जाते हैं जो बड़े-बड़े नहीं कर पाते. ऐसा ही एक मामला पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में देखने को मिला है. यहां के रहने वाले 5 साल के गीतांश गोयल (Geetansh Goyal) ने मात्र 1 मिनट 35 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ करके अपना नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ दर्ज कराया है.
गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले भी सबसे कम समय में हनुमान चालीसा पढ़ने का रिकॉर्ड भी गीतांश ने नाम ही दर्ज था. उन्होंने 2022 में 1 मिनट 54 सेकंड में गीता पढ़ी थी और तब गीतांश गोयल ने हजारीबाग के रहने वाले युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा था. हजारीबाग के युवराज ने पांच साल की उम्र में 1 मिनट 55 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ किया था.
यहां भी क्लिक करें: Geetika Srivastava: इस्लामाबाद में पदभार संभालेंगी IFS अधिकारी गीतिका श्रीवास्तव, जानिए- कौन हैं गीतिका?
बठिंडा के रहने वाले गीतांश गोयल सबसे तेज हनुमान चालीसा पढ़ने से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी उनसे प्रभावित हो गई हैं और गीतांश गोयल के इस कारनामे के लिए उन्हें 30 अगस्त को राष्ट्रपति भवन बुलाया गया है, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गीताश को सम्मानित करेंगी.