Goa Crime: दक्षिण गोवा के वास्को में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शुक्रवार सुबह पांच साल की एक बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या कर दी गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 20 मजदूरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एसपी (दक्षिण) सुनीता सावंत ने बताया कि बच्ची वडेम इलाके में निर्माण स्थल पर बेहोश पाई गई, इसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसपी ने बताया कि बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया है. आरोपियों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया, फिर उसका गला घोंटकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने निर्माण स्थल पर काम करने वाले 20 मजदूरों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इन सभी पर पॉस्को अधिनियम के तहत, हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Bengaluru: कैमरे के सामने उतरवाए महिला वकील के कपड़े, 'नारकोटिक्स टेस्ट' के बहाने जालसाजों ने 14 लाख ऐंठे