कर्नाटक दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बांदीपुर टाइगर रिजर्व (Bandipur Tiger Reserve) का दौरा किया. पीएम ने यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर (project Tiger) की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया साथ ही बाघों की जनसंख्या के अहम आंकडे़ जारी किए. इसके मुताबिक, भारत में 2022 तक बाघों की आबादी 3167 पहुंच गई है, जो कि पिछली बार के 2967 के आंकड़े से 200 ज्यादा है.
इससे पहले उन्होने बांदीपुर टाइगर रिजर्व के नजारों का (jungle safari) भरपूर आनंद लिया. पीएम ने एक ट्वीट में कहा, "आज की सुबह खूबसूरत बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बिताई और भारत के जंगली जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और अनेकता का मजा लिया." टाइगर रिजर्व में उनका सफर एक घंटे से ज्यादा का रहा. इस दौरान पीएम ने अभयारण्य में हाथी शिविर का भी दौरा किया और थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया.पीएम मोदी ने मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी कैंप (Theppakadu elephant camp) का दौरा भी किया. यह वही हाथी कैंप है, जिसमें ऑस्कर विनिंग फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' वाला रघु भी रहता है. 'द एलिफेंट व्हिसपरर्स' भारत की पहली डॉक्यूमेंट्री है, जिसे ऑस्कर से सम्मानित किया गया है.