5G Services Rollout Soon: देश के नागरिकों को जल्द ही स्लो नेटवर्क (network) से छुटकारा मिलने वाला है. केंद्रीय कैबिनेट (Modi cabinet) ने अगले 20 वर्षों के लिए देश में 5G स्पैक्ट्रम (spectrum) की नीलामी को मंजूरी दे दी है. जुलाई के आखिर से स्पेक्ट्रम की निलामी की जाएगी. इसके लिए स्पेक्ट्रम की कुल कीमत 5 लाख करोड़ रखी गई है. इसके तहत सरकार 9 स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (telecommunication) के प्रस्ताव के अनुसार, नीलामी में सफल रहने वाली टेलीकॉम कंपनियां देशभर में 5G सर्विस उपलब्ध करवा सकती हैं.
यह भी पढ़ें: Apple iOS 16 Update: iPhone में दिख जाएगा WiFi का पासवर्ड
एक रिपोर्ट के अनुसार 5G इंटरनेट सेवा के शुरू होने से भारत में काफी कुछ बदलने वाला है. इससे न सिर्फ लोगों का काम आसान होगा, बल्कि मनोरंजन और संचार के क्षेत्र में भी काफी कुछ बदल जाएगा. 5G के लिए काम कर रही कंपनी एरिक्सन का मानना है कि 5 साल में भारत में 50 करोड़ से ज्यादा 5G इंटरनेट यूजर की संख्या होने वाली है.