असम में बाढ़ का कहर जारी है और इससे 6.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं. आलम ये है कि राज्य के कई जिले पूरी तरह जलमग्न हैं और यातायात सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई है. बताया गया कि करीब-करीब पूरा डिब्रूगढ़ शहर बाढ़ की चपेट में आकर पानी में डूबा है. हालातों पर फिलहाल फौरी तौर पर राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही क्योंकि कम से कम आठ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं जोरहाट जिले के नेमाटीघाट में ब्रह्मपुत्र बाढ़ के स्तर को पूरी तरह पार कर चुकी है.
मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है जो लोगों की दिक्कतों को और बढ़ाने वाला लग रहा है. मौसम बुलेटिन की मानें तो असम में पांच जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. गुवाहाटी में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर एसपी गोलाघाट ने आदेश जारी किया, "सभी यात्री वाहनों, निजी और वाणिज्यिक दोनों को, हर आधे घंटे में पुलिस और बल के कर्मचारियों द्वारा सख्ती से नियंत्रित गति से चलने की अनुमति दी जाएगी. पायलट वाहन बागोरी सीमा और पनबारी में तैनात रहेंगे। वे नगांव पुलिस और वन कर्मचारियों के साथ समन्वय करेंगे."