Himachal Pradesh: हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायक शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा भाजपा में शामिल हुए हैं. इन सभी को बीजेपी ने उपचुनाव में टिकट देने का भरोसा दिया है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के सभी विधायक और तीन निर्दलीय विधायक शनिवार शाम तक पीटरहॉफ शिमला पहुंचाए जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पार्टी मुख्यालय में इन्हें पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया. इन बागी विधायकों ने हिमाचल में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोट किया था, जिससे कांग्रेस कैंडिडेट हार गए थे.
बता दें कि अब ये सभी 6 विधायक हिमाचल प्रदेश वापस लौटेंगे. ये सभी लोग 28 फरवरी के बाद से ही प्रदेश से बाहर हैं. इन सभी पर पार्टी व्हिप के उल्लंघन का भी आरोप है.
हिमाचल में कुल 68 विधायक हैं. 6 विधायकों को अयोग्य ठहराने के बाद कांग्रेस के पास अब 34 MLA बचे हैं. भाजपा के 25 विधायक हैं, जबकि 3 निर्दलीय हैं, जो इस्तीफा दे चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- Himachal में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों की अयोग्यता बनी रहेगी- SC