उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) में PUBG खेलने के लिए 6 साल के एक बच्चे को किडनैप कर मर्डर का मामला सामने आया है. यहां दवा कारोबारी के बेटे का गांव के ही लड़के ने अपहरण किया. परिवार से फिरौती मांगी और फिर उसकी बर्बर हत्या कर दी.
आरोपी ने बच्चे को मुंह पर फेवीक्विक लगाकर उसे चिपका दिया था ताकि बच्चा शोर न मचा पाए. अपहरण के साढ़े 9 घंटे के बाद बच्चे का शव आरोपी के घर के आगे बने शौचालय से बरामद किया गया. घटना यहां लार थानाक्षेत्र के हरखौली गांव की है.
थाना इंचार्ज नवीन सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी को PUBG खेलने की लत थी. इसके लिए वह कई बार घर से रुपए भी मांगता रहता था. जब घर से पैसे मिलना बंद हो गया तो उसने पैसों के लिए ट्यूशन पढ़ने आए बच्चे का अपहरण कर लिया.
मृतक बच्चे का नाम संस्कार यादव था. वह UKG का छात्र था. बताया जा रहा है कि वह घर के पास ही नरसिंह विश्वकर्मा के घर ट्यूशन के लिए जाीता था. बुधवार दोपहर ढाई बजे भी वह नरसिंह यादव के घर पहुंचा था लेकिन जब वह शाम 5 बजे तक भी घर नहीं लौटा तो परिवार को चिंता हुई.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
बच्चे की तलाश शुरू की गई. कुछ देर बाद गांव के गोरख यादव के खेत में एक चिट्ठी मिली जिसमें संस्कार के अपहरण की बात लिखी गई थी. चिट्ठी में 5 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी. इसके बाद परिजन लार थाने पहुंचे. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने ट्यूशन मास्टर नरसिंह विश्वकर्मा और उसके पोते अरुण विश्वकर्मा से पूछताछ शुरू की. शक होने पर उन्हें थाने ले जाया गया. सख्ती से पूछताछ पर अरुण ने जुर्म कबूल कर लिया.