मक्का में हज यात्रा के दौरान मरने वाले 900 लोगों में 68 भारतीय भी शामिल हैं. बता दें कि इस्लाम के सबसे पवित्र शहर में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. एक एशियाई राजनयिक ने AFP को बताया कि भारत से भी कई लोग लापता हैं. मिस्र में सबसे ज़्यादा मौतें हुईं, जहाँ कम से कम 600 लोग मारे गए और लगभग 1,400 लोग लापता हैं.
जॉर्डन, इंडोनेशिया, ईरान, सेनेगल, ट्यूनीशिया और इराक के ऑटोनोमस कुर्दिस्तान क्षेत्र में भी लोगों के मारे जाने की खबर है. दुनिया भर से लगभग 1.8 मिलियन लोगों ने, जिनमें से कई बूढ़े और बीमार थे, इस तीर्थयात्रा में हिस्सा लिया, जो इस साल सऊदी अरब में भीषण गर्मी के दौरान हुई.
Pilgrims Die During Hajj : मक्का में 550 से अधिक हज यात्रियों की मौत, भीषण गर्मी बनी वजह