7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को रक्षा बंधन से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने बढ़ा तोहफा दिया है. कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में वृद्धि का ऐलान कर दिया गया है.
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ गया है यानी कर्मचारियों को मिलने वाला
महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है.
बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा.
बढ़ा हुआ DA जुलाई से मिलेगा.
कर्मचारियों के खाते में दो महीने (जुलाई और अगस्त) का एरियर भी आयेगा.
AICPI-IW इंडेक्स के नंबर्स के हिसाब से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है.
जून 2022 में ये आंकड़ा 129.2 पर रहा . इसी डेटा के बढ़ने से महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है.
Nitin Gadkari: अफसरों को नितिन गडकरी की दो टूक, 'अफसर सिर्फ 'यस सर' कहें, हमें कानून तोड़ने का हक'
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की सिफारिशों के मुताबिक बदला आधार वर्ष
आधार वर्ष को 1963-65 से बदल कर 2016 कर दिया गया
राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग ने किया आधार वर्ष में बदलाव
मुद्रास्फीति के आंकड़ों के आधार पर आर्थिक मैट्रिक्स के लिए बदलाव अहम है
कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (DA) दिया जाता है. ये पैसा इसलिए दिया जाता है ताकि बढ़ती महंगाी के कारण कर्मचारियों के जीवन स्तर पर असर न पड़े. ये पैसा सरकारी कर्मचारियों , पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिया जाता है.
कर्मचारी की बेसिक सैलरी - 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (38 %) - 6840 रुपये/माह
अब तक महंगाई भत्ता (34%) - 6120 रुपये/माह
महंगाई भत्ता बढ़ा (6840-6120)- 720 रुपये/माह
सालाना सैलरी में इजाफा - 720 X12= 8640 रुपये
PMO Declares Assets of Ministers: पीएम Modi के पास है कितनी संपत्ति? जानें कितना दान दिया?