8 Years of Modi Government: केंद्र में मोदी सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं. ये मोदी 2.0 की तीसरी सालगिरह है. सत्ता में 8 साल पूरे होने पर देश की सबसे बड़ी पार्टी ने उन सीटों पर स्पेशल अभियान चलाने का फैसला किया है, जिन पर वो पिछले चुनाव में दूसरे और तीसरे नंबर पर रही थी. ऐसी लगभग 144 सीटों पर पार्टी के केंद्रीय मंत्री दौरा करेंगे.
हर मंत्री एक लोकसभा सीट पर तीन दिन रुकेगा और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगा. इसके अलावा लगभग 73 हजार कमजोर बूथों के लिए सांसदों और विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है.
इसके साथ ही BJP ने फैसला किया है कि वो 30 मई से 15 जून तक देश भर में मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियों को जनता तक लेकर जाएगी. मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने का जश्न ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ की थीम पर मनाया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य सरकार के प्रति लोगों की राय जानना भी है.
ये भी पढ़ें| Petrol Diesel Crisis: पेट्रोल-डीजल लोगों को फिर दे सकता है झटका, जानें क्या है वजह
मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर आइए एक नजर डालते हैं कि इस सरकार की उन 8 योजनाओं पर जो काफी चर्चा में रहीं-