Heavy rain in UP: भारी बारिश (heavy rain) ने यूपी (UP) का बुरा हाल है. लखनऊ (lucknow) के हजरतगंज (hazratganj) में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. हजरतगंज में एक मकान की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत (nine people died) हो गई और दो लोग घायल हो गए. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग दीवार के पास सो रहे थे. अचानक दीवार गिर गयी और ये उसकी चपेट में आ गये. मौके पर पहुंचे आला अधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. घटना पर दुख जताते हुए सीएम योगी (CM YOGI) आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का एलान किया है. उधर, उन्नाव में भी बड़ा हादसा हो गया. यहां भारी बारिश के चलते एक घर की छत गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1 घायल है.
Omar Abdullah : विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अब्दुल्ला, बोले- बीजेपी के साथ कोई समझौता नहीं
लखनऊ में हालात इतने खराब हैं कि कलेक्ट्रेट से लेकर वीआईपी सड़कों तक पर पानी भर गया है. भारी बारिश और नगर निगम कंट्रोल रूम तक में पानी घुसने की मिली खबर के बीच हालात का जायजा लेने पहुंची कमिश्नर डॉ.रोशन जैकब को सड़कों पर भारी जलभराव का सामना करना पड़ा. कमिश्नर ने घुटनों तक पानी में पैदल चल कर हालात का जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने तत्काल स्कूलों-दफ्तरों को शुक्रवार को बंद रखने का आदेश दे दिया. साथ ही लोगों को सलाह दी कि बहुत जरूरी न हो तो घरों से न निकलें.
मौसम विभाग के अनुसार लंबे समय बाद उत्तर प्रदेश में मॉनसून सक्रिय हुआ है. बीते 24 घंटे में गोरखपुर में 144 मिमी., बहराइच में 50 मिमी., लखनऊ में 48 मिमी., कानपुर में 43 मिमी., और उरई में 67 मिमी. बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी और मध्य उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में आंधी-तूफान और वज्रपात की भी आशंका है.