केरल (Kerela) के पलक्कड़ (Palakkad) जिले में दो बसों के बीच जोरदार टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. केरल सरकार में मंत्री एमबी राजेश (Minister MB Rajesh) ने ये जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें: Flash Flood: बंगाल में मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़, 8 लोगों की मौत, कई लापता
दरअसल ये हादसा पलक्कड़ के वडक्कनचेरी (Vadakkanchery) में बुधवार देर रात उस वक्त हुआ, जब स्कूली छात्रों को ले जा रही एक टूरिस्ट बस (Tourist Bus) ने केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (Kerala State Road Transport Corporation) की बस को ओवरटेक करते वक्त पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद टूरिस्ट बस पास के दलदल में जा गिरी. हादसे के बाद वहां मौके पर चीख पुकार मच गई. मरने वालों में 5 छात्र और एक टीचर बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: IND VS SA 1st ODI: पहले वनडे मैच पर लग सकता है बारिश का ग्रहण, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
जानकारी के मुताबिक केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट की कोट्टाराकारा से तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) की ओर जा रही थी. इस बस में करीब 81 यात्री सवार थे. वहीं टूरिस्ट बस में 42 छात्र, पांच शिक्षक और दो कर्मचारी सवार थे. ये सभी छात्र एर्नाकुलम के बेसलियोज हायर सेकंडरी स्कूल के थे. वे सभी किसी ट्रिप पर घूमने जा रहे थे.