आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई और 50 लोग घायल हुए. ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ विश्वजीत साहू ने कहा कि आधिकारिक जानकारी के अनुसार 13 लोगों की हादसे में जान गई.
घायलों को विजयनगरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. विजयनगरम जिला प्रशासन ने बताया कि सभी घायल आंध्र प्रदेश के हैं और उनके इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है. आंध्र प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि, "बचाव अभियान चल रहा है, सभी को निकाल लिया गया है और टीमें तैनात कर दी गई हैं." अश्विनी वैष्णव बोले कि, "PM मोदी ने हालात की समीक्षा की है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है." रेल मंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी बात की है.
बता दें कि आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और विशाखापत्तनम-रायगडा पैसेंजर ट्रेनें टकरा गई. बताया जा रहा है कि एक ट्रेन को दूसरी ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी.
Kerala blasts: केरल धमाके में झुलसी महिला की मौत, मरने वालों की संख्या 2 हुई