ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) में 299वें पायदान पर मौजूद DLF के चेयरमैन केपी सिंह (DLF group chairman KP Singh) को 91 साल में प्यार हो गया है. इसका खुलासा खुद रियल स्टेट के धुरंधर केपी सिंह ने CNBC-TV18 ग्रुप को दिए इंटरव्यू में किया है. इस दौरान उन्होने नई पार्टनर के बारे में भी बातें की. केपी सिंह (कुशल पाल सिंह) ने कहा कि, 'मेरी पत्नी की मौत के बाद से जीवन में एक खालीपन आ गया था. किसी के साथ वर्षों रहने के बाद जब आप उसे खोते हैं, तो ऐसे दुख शब्दों में बयां नहीं किये जा सकते. आपकी पूरी जिंदगी बदल जाती है. लेकिन अब मेरे जीवन में नई पार्टनर की एंट्री हुई है. मुझे उनसे प्यार हो गया है, उनका नाम शीना है.
Turkey में फिर आया विनाशकारी भूकंप, 1 की मौत 50 से ज्यादा घायल, 29 इमारतें भी हुईं जमींदोज
केपी सिंह ने बताया, 'मुझे एक नई पार्टनर शीना के रूप में मिल गई है.वह मेरे जीवन के सबसे अच्छे लोगों में से एक है. वह ऊर्जावान है और मुझे प्रेरित करती है. शीना हर कदम पर मेरा साथ देती है. वह मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है. अब वह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुकी है.' मालूम हो कि केपी सिंह की पहली पत्नी का कैंसर के चलते 65 साल की उम्र में निधन हो गया था. केपी सिंह रियल एस्टेट के टॉप रईस अरबपतियों में शामिल हैं.