MP Bus Accident : मध्यप्रदेश के खरगोन और धार जिले के बॉर्डर पर 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी (Narmada river) में गिर गई है.जानकारी के मुताबिक ये बस इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी, लेकिन खलघाट संजय सेतु पुल पर बस का संतुलन बिगड़ गया और वो 25 फीट नीचे नदी में जा गिरी. नदी से अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं. जबकि 15 लोगों को बचाया जा चुका है.बचाव के लिए गोताखोर लगाए गए हैं और NDRF की टीम भी राहत कार्य में जुटी हुई है.
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धार- खरगौन के डीएम से बात कर घायलों को तत्काल मदद करने के निर्देश दिए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पानी में बहाव तेज होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट में नर्मदा पर बने पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी.
इन्हें भी पढ़े: Monsoon Session: PM मोदी ने सभी सांसदों से की अपील, सदन में खुले मन से करें चर्चा और बहस
Telangana Flood : CM केसीआर का अजीबो-गरीब बयान, बादल फटने को बताया विदेशी साजिश