Delhi Fire News: दिल्ली के कनॉट प्लेस के सनसिटी होटल (suncity hotel) में आग लग गई है. आग लगने की वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल है. सूचना मिलने पर दमकल की 6 गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं. आसपास के इलाके में धुआं फैल गया है. ये आग कैसे लगी? अभी इसकी जानकारी नहीं है.
New Parliament Building:अंदर से शानदार दिखता है नया संसद भवन, मार्च में हो सकता है उद्घाटन
होटल में आग लगने की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट साझा कर दी है. जानकारी के अनुसार, कनॉट प्लेस इलाके में स्थित सन सिटी होटल में सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर आग लगी होटल, 18/114 के पीछे की ओर है जो एफ ब्लॉक में आता है.