Helicopter Emergency Landing: अरब सागर (Arab Sagar) में सागर किरण रिग में एक बड़े हेलिकाप्टर हादसे की खबर है. बताया जा रहा है कि यहां तेल कंपनी ONGC के प्लेटफॉर्म पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में कुल 9 लोग सवार थे. जिनमे से 9 को रेस्क्यू कर लिया गया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. लांकि इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढें: Mohammed Zubair को कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा, ट्वीट को लेकर किया था गिरफ्तार
अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा नेट सक्रिय
ये घटना मंगलवार सुबह करीब 11.50 बजे की है. मुंबई के पश्चिम में ऑयलरी सागर किरण के पास पारस दामा तटरक्षक जहाज को घटनास्थल तक पहुंचने के लिए डायवर्ट कर दिया गया है. बता दें कि सबसे पहले ओएसवी मालवीय 16 नामक एक पोत को बचाव कार्यों के लिए डायवर्ट किया गया था. मालवीय 16 ने सभी 9 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया. हालांकि वो 4 लोगों की जान नहीं बचा पाए.