दिल्ली में चढ़ते पारे के बीच कई जगहों पर आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं. मंगलवार को दिल्ली के गांधी नगर इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई जिसका एक वीडियो सामने आया है. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फायर ऑफिसर यशवंत सिंह मीना ने बताया, "...ईमारत के ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर चारों मालों पर आग लगी हुई थी... इस फैक्ट्री में जींस बनाने का काम हो रहा था... आग पर काबू पा लिया गया है... मौके पर हमारी 6 गाड़ियां मौजूद हैं... अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार कोई हताहत नहीं है." बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर दिल्ली के कई इलाकों में आग की खबरें सामने आ चुकी हैं. इससे पहले दिल्ली-NCR में कई जगहों पर AC ब्लास्ट होने की भी खबरें सामने आई थीं.
NEET-UG Exam Leak Case: नीट विवाद पर AAP ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, कही ये बात