मुंबई में ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्टोरेंट में रात दो बजे आग लगने की खबर है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक आग रात करीब 2 बजे लगी. तस्वीरों में आग की ऊंची उठती लपटों से आग कितनी भयंकर है इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौके पर 30 से ज़्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. मुंबई अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं आग के कारण भारी नुकसान हुआ है, साथ ही इमारत के बाह लोगों की भीड़ लग गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार मुंबई फायर सर्विस के मुताबिक, देर रात फायर टेंडर की चार टीमें मौके पर भेजी गईं. भीषण आग के दृश्य इंटरनेट पर सामने आए हैं, जिसमें संरचना से बड़ी लपटें निकलती दिख रही हैं. अग्निशमन अधिकारियों को आग बुझाने के प्रयासों में लगे देखा जा सकता है.