नई दिल्ली में दुनिया के सबसे शक्तिशाली बीस देशों के संगठन जी-20(G-20) देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हो रही है. बैठक में हिस्सा लेने के लिए इन बीस देशों के विदेश मंत्रियों (foreign ministers) (कुछ देशों के उप-विदेश मंत्री) के अलावा विशेष तौर पर आमंत्रित नौ देशों के विदेश मंत्री और 13 वैश्विक संगठनों के शीर्ष अधिकारी पहुंच चुके हैं.
यह पहला मौका है जब भारत(INDIA) में एक साथ इतने सारे विदेश मंत्री व दूसरे आला अधिकारी पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा बैठक में छाए रह सकते है. भारत की तरफ से यूक्रेन (ukraine) विवाद पर आमने-सामने खडे़ दोनो गुटों के बीच सामंजस्य बनाने की कोशिश भारतीय कूटनीति का अहम हिस्सा है.
ये भी पढ़े:मथुरा के नंदगांव में ‘लट्ठमार’ होली की धूम, रंगों में सराबोर दिखे लोग