J&K Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया, यहां एक मिनी बस ( Mini-bus) खाई में गिर गई और 11 लोगों की मौत (Death) हो गई. जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल (Injured) हैं, जिन्हें मंडी (Mandi) के जिला अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. ये हादसा तब हुआ जब बस पुंछ जिले ( Poonch) के सौजियां इलाके से मंडी जा रही थी.
ये भी पढ़ें: Bihar News: 'चोरों के सरदार' वाले बयान पर नीतीश की अपने मंत्री से बहस, सुधाकर सिंह ने दी इस्तीफे की धमकी
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और सेना ने राहत-बचाव कार्य (Rescue Operation) शुरू कर दिया, और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.
इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने दुख जताया है, और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हर संभव इलाज मुहैया कराया जाए. साथ ही हादसे में जान गंवाने वालों को परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की मदद राशि देने की घोषणा की है.