कुवैत में आग लगने की घटना में मारे गए 40 से ज्यादा भारतीयों के शवों को लेकर भारतीय वायुसेना का विशेष विमान कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गया है. कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस बल और एम्बुलेंस को पहले से ही तैनात कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाम चार बजे ये विमान दिल्ली पहुंचेगा. बता दें कि कुवैत में आग लगने से 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत हुई थी. इस मामले में कुवैत में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
कुवैत के दक्षिणी शहर मंगफ में लगी आग की घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख जताते हुए X पर एक भावुक पोस्ट की. इसके बाद पीएम मोदी ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को निर्देश देते हुए तुरंत कुवैत जाने को कहा. विदेश राज्य मंत्री कुवैत में राहत कार्यों का जायजा लेंगे. और पीएम मोदी को पल-पल की रिपोर्ट देंगे. बता दें कि मंगफ शहर में भारतीय मजदूरों के एक कैंप में अचानक आग लगने से दर्दनाक हादसा हुआ है.
Andhra Pradesh: भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, कई अन्य घायल...कैसे हुआ एक्सीडेंट?