Crime in Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) में लुटेरों ने लूट की एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. शहर के गुलाबी बाग (Gulabi Bagh) इलाके में महिला जज रचना तिवारी को लूटने के बाद बदमाशों ने उन्हें धक्का दे दिया.
DA फ्लैट्स के बाहर टहल रही थीं महिला जज
महिला जज रचना तिवारी रात 10 बजे अपने बेटे के साथ गुलाबी बाग के DA फ्लैट्स के बाहर टहल रही थीं. तभी बाइक सवार दो युवक आए और उन्होंने महिला जज का बैग छीन लिया और उन्हें धक्का दे दिया.
दो लुटेरा गिरफ्तार
जिसके बाद महिला जज सड़क पर गिर गईं, इस दौरान उनके सिर पर चोटें आईं हैं. उधर, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि मामला 6 मार्च का है.