Aadhaar Card: देश में टिकट बुकिंग से लेकर टैक्स पेमेंट तक के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अक्सर लोग जब और जहां भी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, धड़ल्ले से अपने आधार की कॉपी (Aadhaar Copy) शेयर कर देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये खबर पढ़िए और केंद्र सरकार की चेतावनी के बारे में जान लीजिए.
सरकार ने आधार कार्ड को लेकर नई एडवाइजरी (advisory) जारी करते हुए चेतावनी दी है कि, आधार की कॉपी किसी व्यक्ति या संस्था के साथ शेयर करने पर उसका गलत ढंग से इस्तेमाल किया जा सकता. इसलिए केवल मास्क्ड आधार कार्ड ही किसी व्यक्ति या संस्था के साथ शेयर करें.
अब सवाल उठता है कि ये मास्कड आधार कार्ड क्या होता है तो बता दें कि मास्क्ड आधार में आपकी 12 डिजिट की पूरी आधार संख्या नहीं दिखाई देती है. बल्कि इसमें आधार संख्या के सिर्फ आखिरी चार अंक ही दिखाई देते हैं. इसे आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने अपने नोटिस में ये भी साफ किया है कि केवल ऐसे प्राइवेट संस्थान ही आपके आधार कार्ड की कॉपी कलेक्ट कर सकते हैं, जिन्होंने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) से आधार के लिए यूजर लाइसेंस हासिल किया है. इसके अलावा गैर-लाइसेंसी प्राइवेट इकाइयां आपका आधार कलेक्ट नहीं कर सकती हैं. ना ही उसे अपने पास रख सकती हैं. इसमें बिना लाइसेंस वाले होटल और सिनेमा हॉल शामिल हैं.
इसके अलावा एडवाइजरी में कहा गया है कि अपने आधार की कॉपी को पब्लिक कंप्यूटर या साइबर कैफे से डाउनलोड नहीं करें, और अगर ऐसा करना पड़ता है तो सुनिश्चित करें कि डाउनलोड की गई सभी कॉपी परमानेंट डिलीटी कर दें.