देश में सबसे संवेदनशील माना जाने वाला पहचान पत्र आधार कार्ड रूसी नागरिक के पास से मिला है .पश्चिम बंगाल के पते का यह आधार कार्ड उस शख्स के पास से बरामद किया गया है, जिसे किसी भी स्थिति में 20 सितंबर 2021 को भारत से लौट जाना था.वह एग्जिट परमिट में हेरफेर कर भारत में घूम रहा था. और पश्चिम बंगाल के पते का आधार कार्ड भी बनवा कर रखे हुए था. आधार असली है या नहीं, यह जांच का विषय है. लेकिन रूसी नागरिक के नाम-फोटो के साथ आधार रहना ही बड़ी बात है. पूरे भारत में घूम रहा यह शख्स अब बिहार में पकड़ा गया है. पुलिस ने उसे नव नालंदा महाविहार के धम्म नालंदा विपश्यना केंद्र से हिरासत में लिया.
ये भी पढ़े:गौतमबुद्धनगर के इन 14 गांवों की जमीन लेगी सरकार, अधिग्रहण पर खर्च होंगे 15 हजार करोड़
बता दें कि रूसी नागरिक अलेक्जेंडर तमित्रि चेकों 90 दिन के टूरिस्ट वीजा पर 29 जनवरी 2020 को मलेशिया से भारत के कोच्चि आया था. उसे 90 दिन का टूरिस्ट वीजा दिया गया था यह 21 जनवरी 2021 तक वैध था.