Delhi MCD Standing Committee Election: MCD में मेयर चुनाव को लेकर जो हंगामा सदन में नजर आया था, स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव को लेकर मामला उससे भी ज्यादा बिगड़ गया. दिल्ली के सिविक सेंटर में स्टैंडिंग कमिटी के चुनाव में वोटों की दोबारा गिनती की मांग पर मामला बिगड़ गया.
मेयर शैली ओबरॉय ने जैसे ही दोबारा काउंटिंग नहीं कराने का फैसला लिया, BJP-AAP पार्षदों में न सिर्फ धक्कामुक्की हुई बल्कि मुक्के चले, बाल भी खींचे गए. कुछ पार्षद घायल हुए जबकि एक पार्षद के बेहोश होने की भी खबर आई. बेहोश हुआ पार्षद नजफगढ़ का बताया जा रहा है.
दिल्ली MCD में जो नजारा दिखाई दिया, वो शायद किसी गली मोहल्ले की लड़ाई में भी न दिखाई दे. हंगामे के बाद मेयर ने सदन को स्थगित कर दिया और कहा कि MCD स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव अब 27 फरवरी को होगा. सदन तब तक के लिए स्थगित रहेगा..
ये भी देखें- How AAP Win Delhi MCD Elections 2022: MCD में कैसे जीती अरविंद केजरीवाल की AAP? जानें 5 बड़ी वजहें