AAP Foreign Funding: ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को आम आदमी पार्टी की विदेशी फंडिंग से जुड़ी रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका, कनाडा और अरब देशों से AAP को अवैध फंडिंग मिली हैं.
इसके साथ ही AAP को 2014-2022 के बीच 7.08 करोड़ रुपये का विदेशी फंड मिलने की जानकारी रिपोर्ट में है. रिपोर्ट में कहा गया है कि फंड ट्रांसफर करने के लिए विभिन्न दानदाताओं द्वारा एक ही पासपोर्ट नंबर, क्रेडिट कार्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार आप आदमी पार्टी को अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, यूएई, कुवैत, ओमान और अन्य देशों में रहने वाले कई लोगों से पैसा मिला है.
इसे भी पढ़ें- Gujarat: अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 4 ISIS आतंकवादी गिरफ्तार. गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी