संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा को कई बार स्थगित करना पड़ा. विपक्ष ने मणिपुर के मामले पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा किया.
राज्यसभा में हंगामे के चलते सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी संजय सिंह ने सदन की कार्यवाही को बाधित किया.
राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने ये कार्यवाई पीयूष गोयल की शिकायत पर की. सांसद पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकार चर्चा को तैयार है फिर भी कारवाई बाधित की जा रही है.
वहीं संजय सिंह के निलंबित को आम आदमी पार्टी ने संसदीय इतिहास का काला दिन बताया. दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर सच्चाई के लिए आवाज उठाने पर संजय सिंह को निलंबित किया जाता है, तो हम परेशान नहीं होंगे। हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: CM गहलोत के पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को लात घूसे! रोते हुए कहा- खींचकर बाहर निकाला
दराअसल जब सदन की कार्यवाही चल रही थी, उस समय सदन के नेता पीयूष गोयल बोल रहे थे. इसी दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सभापति की कुर्सी के सामने आकार जोर-जोर से कुछ बोल रहे थे.
वो आसन की तरफ हाथ किए हुए थे. इस दौरान सभापति जगदीप धनखड़ लगातार उन्हें अपनी सीट पर बैठने को कह रहे थे. जब संजय सिंह अपनी सीट पर नहीं गए तो सभापति ने कहा कि आई टेक द नेम ऑफ संजय सिंह..
बता दें कि मानसून सत्र में विपक्ष मणिपुर वायरल वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में जवाब देने की मांग पर अड़ा है.