देश की राजधानी दिल्ली पानी की कमी से जूझ रही है. इस बीच आप नेताओं का एक समूह ने रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...हमने उपराज्यपाल से हरियाणा से बात करने का अनुरोध किया. हरियाणा अभी भी दिल्ली को करीब 113 MGD कम पानी दे रहा है, जिसके कारण लाखों लोगों को परेशानी हो रही है और उपराज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वे हरियाणा सरकार से बात करेंगे और यह प्रयास करेंगे कि हमें दिल्ली का पानी मिले..."
दूसरी और दिल्ली में जल संकट के खिलाफ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जल मंत्री आतिशी का अनशन तीसरे दिन भी जारी है. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है.
आतिशी ने कहा, "मैं इस अनशन पर इसीलिए बैठी हूं, क्योंकि दिल्ली में पानी का बहुत संकट है. दिल्ली में अपना पानी नहीं है. दिल्ली का सारा पानी पड़ोसी राज्यों से आता है. दिल्ली में कुल पानी 1005 MGD है, जिसमें से 613 MGD(मिलियन गैलन प्रति दिन) हरियाणा से आता है लेकिन पिछले 3 हफ्ते से हरियाणा ने अपना पानी कम कर दिया है. वो दिल्ली को पानी नहीं दे रहे हैं."