UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर कोर्ट (Sultanpur Court) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा (Sanjay Singh and former Samajwadi Party MLA Anoop Sanda) सहित 6 लोगों को 3 महीने की सजा सुनाई है. साथ ही इन लोगों पर 1500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. दरअसल AAP सांसद संजय सिंह ने सुल्तानपुर जिले में बिजली कटौती (power cut) से परेशान जनता की लड़ाई लड़ते हुए साल 2001 में एक धरना प्रदर्शन किया था.
संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'बिजली कटौती से परेशान जनता के लिये आंदोलन किया तो 18/6/2001 के केस में सुल्तानपुर कोर्ट से 3 महीने जेल और 1500 रु जुर्माना की सजा हो गई. जनहित की लड़ाई जारी रहेगी, जो भी सजा मिले मंजूर है. इस फैसले के खिलाफ सक्षम न्यायालय में अपील की जायेगी.'
यह भी पढ़ें: Modi Cabinet Reshuffle: जल्द होगा मोदी कैबिनेट का विस्तार! धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर पर नजर