कर्नाटक चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए अच्छी खबर आई है. चुनाव आयोग ने AAP को अब आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दे दिया है. हालांकि आयोग ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP), ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है.
ये भी देखे:PM मोदी के मुरीद हुए एलन मस्क?, Twitter पर किया फॉलो, आये मजेदार कमेंट्स
चिराग पासवान के लिए गुड न्यूज
बताया जा रहा है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में हुई हार के बाद एनसीपी से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिना है. दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास पासवान) को नागालैंड में राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा मिला है. तृणमूल कांग्रेस का भी बंगाल और त्रिपुरा में राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा जारी रहेगा. टिपरा मोथा पार्टी को त्रिपुरा में एक राज्य पार्टी के रूप में मान्यता मिली है. उधर बीआरएस को आंध्र प्रदेश में एक राज्य पार्टी के रूप में अमान्य किया गया है.